
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
मेहनगर थाना क्षेत्र के देव ईत गाव मे गुरुवार की सुबह युवक का शव पेड से लटकता पाया गया।पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया है।
मेहनगर थाना क्षेत्र के देव इत बाजार के पूर्वी हिस्से मे चौहान बस्ती की ओर मार्ग निकला है जहाँ गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने मार्ग से सटे गुल्लर के पेड मे युवक के शव को लटकता देख, सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पेड से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जिस पेड मे शव लटका था उसका पैर मुडा हुआ जमीन पर था।मृतक के शर्ट को ही फंदा बनाया गया था।जबकि जींस पहने हुए है।पुलिस ने मृतक के पास से वाहन प्रचार का कार्ड पाया, जबकि मोबाइल आदि नही रही जिससे की शिनाख्त हो सके।शव देखने पर हत्या की आशंका जताई जा रही हैं।वैसे पुलिस शिनाख्त मे जुटी है।
More Stories
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!
डीडीयू की प्रवेश परीक्षा में देशभर से उमड़े अभ्यर्थी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत