Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशछत के पंखे से लटकता मिला एक व्यक्ति का शव

छत के पंखे से लटकता मिला एक व्यक्ति का शव

कर्नलगंज गोंडा(राष्ट्र की परम्परा)02 सितम्बर…

छत के पंखे से लटकर एक व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना नगर कर्नलगंज के मोहल्ला कसगरान से जुड़ा है। यहां बबीना झांसी निवासी कुलदीप अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। पत्नी शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ अंतर्गत किसी प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं। शुक्रवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से कुलदीप कमरे के पंखे से लटक गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही है। नगर पुलिस चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि मृतक कुलदीप अपनी पत्नी व बच्चों के साथ नगर कर्नलगंज के मोहल्ला कसगरान में किराए के मकान में रह रहा था। उसकी पत्नी शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ के प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। अज्ञात कारणों से कुलदीप ने कमरे के अंदर पंखे के सहारे फांसी लगा लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।

संवादाता गोंडा…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments