Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेश40 वर्षीय युवक की मिली लाश छेत्र में सनसनी

40 वर्षीय युवक की मिली लाश छेत्र में सनसनी

उतरौला, बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा किशुनपुर ग्रंट के मजरा अमघटी निवासी 40 बर्षीय युवक रक्षाराम की लाश शनिवार को देर शाम लगभग 6 बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के किशुनपुर बीट के अमघटी जंगल के अंदर झाडियो में मिली ,संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से तुरंत लोग़ो ने पुलिस व परिजनो को सूचना दी , सूचना पर सी ओ उतरौला ज्योति श्री , प्रभारीनिरीक्षक ओ पी चौहान, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुँचकर कर देर रात लाश को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेजकर मामले की छानबीन मे जुट गयी है
मृतक रक्षा राम 40 वर्ष की पत्नी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि मेरे पति बिगत 16 तारीख को भोर में बिना बताये घर से कही चले गये थे काफी खोजबीन की गयी लेकिन पता नही चल पाया , शनिवार को क्षेत्र की कुछ महिलाये जंगल के अन्दर मेरी पति की लाश देखकर हमे सूचना दी गयी मौके पर पहुँचकर देखा तो मेरे पति रक्षाराम झाडियो में फसे थे और उनकी लाश से बदबू आ रही थी पत्नी ने पुलिस से जाँच कर कार्यवाही की माँग की है ,
प्रभारीनिरीक्षक ओ पी चौहान ने बताया कि लाश को पंचनामा कराकर पी एम के लिए भेजा गया है पी एम रिर्पोट आने के बाद मौत के कारणो का अस्पष्ट पता चल पायेगा ,मामले की छानबीन की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments