मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मोहम्दाबाद गोहना मऊ स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेख हमदपुर निवासी 38 वर्षीय एक युवक का शव मीरपुर रहीमाबाद स्थित तमसा नदी में उतराया हुआ दिखाई दीया। इसी बीच नदी पर कुछ लोग नहा रहे थे लाश नदी में तैरता हुआ दिखाई देने पर इसकी सूचना ग्राम प्रधान एवं स्थानीय पुलिस को दी, कुछ ही देर में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसके जेब से तलाशी के दौरान इसके आधार कार्ड के आधार पर इसकी पहचान, नबी अहमद पुत्र अली अहमद ग्राम शेख हमदपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना के रूप में हुई। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इसे शराब की लत थी और बराबर शराब पीता था गांव के लोगों का कहना है कि शनिवार रात्रि भी खूब जमकर शराब पिया और अपने घर नदी पार करके जा रहा था की पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा है वहीं परिजनों को जानकारी होते ही परिजन रोते बिलखते हुए कोतवाली पहुंचे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती