July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटकता मिला 24 वर्षीय युवक की लाश

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । मोतीपुर मिहींपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी 24 वर्षीय युवक मुकेश कुमार पुत्र श्रीभगवान की लाश मुर्तिहा रोड पर सड़क किनारे पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में लटकती दिखाई पड़ी जहां राहगीरों द्वारा घटना की सूचना मोतीपुर थाने में दी सूचना पाकर मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज राघवेन्द्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पेड़ से लटकती लाश को नीचे उतरवाया।परिजनों के मुताबिक 24 वर्षीय मुकेश प्रतिदिन सुबह जंगल की तरफ रोड पर टहलने के लिए जाया करता था, सोमवार को सुबह देर तक घर न पहुंचने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई खोजबीन करने पर पता चला कि पेड़ में फंदा से लाश लटक रही है ।
थाना प्रभारी मोतीपुर श्री धर पाठक से बात करने पर बताया की घटना की जानकारी मिली है मृतक युवक के शव को विधिक कार्यवाही करते हुए पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है, वहीं घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।