उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)
बीते शनिवार को उतरौला नगर के मोहल्ला आर्यनगर के निवासी स्वर्गीय अशोक कुमार गुप्ता (सर्राफ) की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी व पुत्र बृजेश कुमार गुप्ता(सर्राफ़ा व्यवसायी) की पूज्यनीय माताजी ने श्री चित्रगुप्त मंदिर / धर्मशाला को डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स समाज के लिए उपलब्ध करवाया।जिसका कायस्थ महासभा उतरौला ने स्वागत किया। इस दौरान बृजेश कुमार सर्राफ़ ने बताया कि समाज में बहुमूल्य योगदान के रूप में ये संसाधन मृत शरीर के लिए आवश्यक उपकरण है।
इस मौके पर राकेश श्रीवास्तव(बलरामपुर पैथालॉजी), विजय प्रकाश श्रीवास्तव (एडवोकेट), संतोष कुमार श्रीवास्तव(अध्यक्ष), राकेश श्रीवास्तव(राजन), सुधीर श्रीवास्तव, रूपक श्रीवास्तव (महामंत्री) , अखिल श्रीवास्तव(अभिषेक ट्रैक्टर) आदि उपस्थित रहे।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज