Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedजामुन के पेड़ से लटकता मिला शव

जामुन के पेड़ से लटकता मिला शव

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)
होली के त्योहार पर जहां सब लोग एक दूसरे को रंग लगाके खुशीयां मनारहे थे,
वहीं थाना मोहम्मदपुर खाला चौकी लालपुर करौता क्षेत्र के बतनेरा गांव के बासुपुर गांव के समीप जामुन के पेड़ से लटकता हुआ अज्ञात शव लोगों को दिखा, शव देखते ही लोगों में एक भय व्याप्त हो गया।
इसकी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी लालपुर करौता हरिप्रसाद उपाध्याय पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी 6घन्टा,की कड़ी मशक्कत पर चौकी प्रभारी लालपुर करौता हरिप्रसाद उपाध्याय ने मृतक का पहचान करने में कामयाब हो गए, मृतक थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के लालपुर करौता मुकेश उर्फ पैरु, पुत्र सरोज कुमार तिवारी उम्र लगभग 28 वर्ष जिसकी शादी अभी तक नहीं हुई है दिमागी हालत भी खराब बताई जा रही है । फिलहाल  थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर पंचनामा भर कर शव को पीएम के लिए बाराबंकी भेज दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments