Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीडीयू के एनएसएस स्वयंसेवक को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार

डीडीयू के एनएसएस स्वयंसेवक को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार

29 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन में होगा सम्मान

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के एम.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र एवं एनएसएस स्वयंसेवक अंकुर कुमार मिश्रा का चयन वर्ष 2022–23 के लिए “माई भारत–राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) पुरस्कार” में स्वयंसेवक श्रेणी हेतु किया गया है। कुशीनगर ज़िले के कसया नगर क्षेत्र के ग्राम धनहा उर्फ मल्लूदिह निवासी अंकुर को सामुदायिक सेवा और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है। यह पुरस्कार महामहिम राष्ट्रपति 29 सितम्बर 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में प्रदान करेंगे। इसके पूर्व 28 सितम्बर को रिहर्सल सत्र आयोजित होगा। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि अंकुर की यह सफलता विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। सामाजिक सेवा और अनुशासन के प्रति उनकी निष्ठा एनएसएस की मूल भावना का प्रतीक है। यह उपलब्धि निश्चित रूप से विद्यार्थियों को समाज और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करेगी। विश्वविद्यालय परिवार ने अंकुर को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments