Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedमहाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह में डीडीयू की एनसीसी कैडेट्स...

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह में डीडीयू की एनसीसी कैडेट्स को प्रथम स्थान

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर के संस्थापक-सप्ताह समारोह में आयोजित सर्वोच्च एनसीसी कैडेट चयन प्रतियोगिता में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
वर्ग ‘ बी ‘ में कैडेट मंदिरा शर्मा और वर्ग ‘ सी ‘ में सीनियर अंडर ऑफिसर शिवम गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम गौरवान्वित किया।
प्रतिभागियों को यह सम्मान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इंडियन सोशल एक्टिविस्ट एवं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन भी उपस्थित रहीं। उन्होंने दोनों कैडेट्स को उनकी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह सफलता इन छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। जो एनसीसी में युवाओं की सक्रिय भागीदारी और देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रेरित करती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments