Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीडीयू के अंग्रेजी विभाग ने प्रस्तुत किया विज़न डॉक्यूमेंट

डीडीयू के अंग्रेजी विभाग ने प्रस्तुत किया विज़न डॉक्यूमेंट

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन की विभागों को अकादमिक रूप से और भी समृद्ध बनाने की मंशा के अनुरूप विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग अपनी आगामी योजनाओं अर्थात विजन डाक्यूमेंट के लिए तैयारी में लगे हुए हैं।
इसीक्रम में विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने तीन स्तरों पर अपना आगामी पंचवर्षीय योजना का एक प्रारूप तैयार किया है। यह विज़न डॉक्यूमेंट विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में विभागीय सहभागियों द्वारा तैयार किया गया है। इस पंचवर्षीय योजना को तीन भागों में बांटा गया है। पहला अल्पकालिक योजना, दूसरा मध्य कालिक योजना और तीसरा दीर्घकालिक योजना। अल्प समयावधि के अंतर्गत विभाग की योजना है कि आगामी 1 वर्ष में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन करना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दृष्टिगत छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु पठन-पाठन के अलावा उनके अंदर सृजनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना, विद्यार्थियों की सहायता हेतु अद्यतन पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकों का निर्माण करना, विभागीय मैगज़ीन के साथ साथ जर्नल आरंभ करने का प्रयास करना एवं विद्यार्थियों के लिए सॉफ्ट स्किल्स के पाठ्यक्रम चलाना।
मध्यम अवधि कार्ययोजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए नए पाठक्रमों का निर्माण करना, क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध साहित्य का अंग्रेजी में और अंग्रेजी साहित्य की प्रमुख कृतियों का आंचलिक भाषा में अनुवाद करना, दूसरी प्रमुख संस्थाओं से महत्त्वपूर्ण अनुबंध (एमओयू) करना एवं विभाग के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की श्रेणी प्राप्त करने का प्रयास करना है।
दीर्घकालिक समयावधि के लिए भी विभाग ने कार्ययोजना बनाई है। विभाग में एक बृहत्तर अनुवाद केंद्र स्थापित करना, विश्वविद्यालय प्रशासन से विभाग में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की बड़ी संख्या के अनुरूप विभाग के लिए एक पृथक इमारत एवं अन्य संसाधनों की मांग करना, विभाग के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग प्राप्त करना आदि है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments