Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatडीडीयूजीयू ने वियतनाम की दो विश्वविद्यालयों के साथ किया एमओयू

डीडीयूजीयू ने वियतनाम की दो विश्वविद्यालयों के साथ किया एमओयू

राजभवन के गांधी हॉल में संपन्न हुआ समझौता

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए वियतनाम की दो प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों, हो ची मिन्ह सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस तथा हो ची मिन्ह सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
यह समझौता राजभवन, लखनऊ स्थित गांधी हॉल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल, प्रदेश के नौ राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, आई.आई.टी. कानपुर के प्रतिनिधि तथा वियतनाम से आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हुआ यह एम.ओ.यू. विश्वविद्यालय के लिए अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और अनुसंधान सहयोग की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध होगा। यह समझौता भारत और वियतनाम के बीच शिक्षा, अनुसंधान तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में नए अवसरों के सृजन में सहायक होगा। इसके अंतर्गत शैक्षणिक सहयोग, ज्ञान-साझाकरण, छात्र-शिक्षक आदान-प्रदान, संयुक्त शोध एवं इंटर्नशिप कार्यक्रमों के माध्यम से नवाचार एवं कौशल-विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही, दीर्घकालिक एवं सतत सहयोग की स्थापना और संयुक्त, द्वैतिक तथा ट्विनिंग डिग्री कार्यक्रमों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा में वृद्धि सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वियतनाम से आए प्रतिनिधियों को बुद्धभूमि कुशीनगर भ्रमण हेतु आमंत्रित किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. दिनेश यादव, प्रो. अनुशुति दुबे, डॉ. रामवंत गुप्ता एवं कुलसचिव धीरेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

इसे पढ़ें –देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में लापरवाही चरम पर — अर्जुन सिंह

इसे पढ़ें –देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में लापरवाही चरम पर — अर्जुन सिंह

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments