Thursday, October 16, 2025
HomeNewsbeatडीडीयू+फ्लाई अप: शिक्षा से आत्मनिर्भरता तक का कदम

डीडीयू+फ्लाई अप: शिक्षा से आत्मनिर्भरता तक का कदम

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों में वित्तीय साक्षरता, डिजिटल दक्षता, उद्यमिता विकास और कौशल आधारित प्लेसमेंट को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से फ्लाई अप फाउंडेशन के साथ एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए। कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में यह समझौता विद्यार्थियों को वित्तीय सशक्तिकरण, डिजिटल प्रशिक्षण, तकनीकी दक्षता और उद्योग संपर्क के नए अवसर प्रदान करेगा।
कुलपति प्रो. टंडन ने कहा कि यह सहयोग शिक्षा और उद्योग के बीच विद्यार्थियों के लिए सशक्त सेतु का काम करेगा। प्रो. अजय कुमार शुक्ला, निदेशक – गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल ने बताया कि इस साझेदारी के तहत वित्तीय साक्षरता कार्यशालाएँ, डिजिटल अभियान, उद्यमिता बूटकैंप और उभरती तकनीकों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

प्रो. अनुभूति दुबे, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के समग्र विकास को गति देगी और उन्हें रोजगार योग्य तथा जिम्मेदार नागरिक बनाएगी।
संस्थापक अभय सिंह और सह-संस्थापक रामशंकर संह ने कहा कि उनके उद्देश्य हैं युवाओं को वित्तीय प्रबंधन, डिजिटल सुरक्षा, नवाचार और स्टार्टअप सोच के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना।
इस एमओयू के तहत फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, सेमिनार, वर्कशॉप और इंडस्ट्री–स्टूडेंट लिंकज गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप कौशल-उन्मुख और मूल्य-आधारित शिक्षा व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। साझेदारी विश्वविद्यालय और फाउंडेशन के साझा मिशन “शिक्षा से आत्मनिर्भरता तक” को नई ऊर्जा देगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments