February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विकसित भारत युवा नेता संवाद में प्रधानमंत्री के समक्ष डीडीयू के छात्र की होगी प्रस्तुति

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के एम ए (द्वितीय सेमेस्टर) के छात्र अंकुर कुमार मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा का चयन राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम में ‘ भविष्य में देश के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण ’ थीम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी प्रस्तुति देने के लिए चयन हुआ है।अंकुर की प्रस्तुति भारत मंडपम, नई दिल्ली में एवं दिवस के अवसर पर 11 -12 जनवरी को होगी।इस कार्यक्रम के लिए अपनाई गईं चयन प्रक्रिया विकसित भारत युवा नेता संवाद में सबसे पहले ऑनलाइन प्रश्नोत्तर के माध्यम से किया गया। इसमें चयनित छात्रों को दूसरे लेवल में ऑनलाइन माध्यम से ही निबंध प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया। उसके बाद तृतीय चरण में लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रेजेंटेशन आयोजित किया गया। इसमें चयनित छात्रों का साक्षात्कार लिया गया और इसका बाद अंतिम चयन राष्ट्रीय युवा उत्सव, भारत मंडपंम, नई दिल्ली के लिए किया गया।
अंकुर सहित देश भर के चयनित युवाओं को अपना विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रस्तुत करना है। इस कार्यक्रम में देश विदेश से आए हुए सम्मानित अतिथि भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही साथ टीवी पर आने वाले “ शार्क टैंक शो ” के जज भी मौजूद रहेंगे। इस आयोजन में नए विचारों को सराह जाएगा।इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने अंकुर कुमार मिश्रा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं हैं। साथ ही राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजेश सिंह, प्रो. रजनीकांत पांडेय, प्रो. गोपाल प्रसाद, प्रोफेसर रूसीराम महानन्दा, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षकों तथा छात्रों ने बधाई दी है।