गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन के मार्गदर्शन में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती एवं ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर दूसरे दिन विश्वविद्यालय में “लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं राष्ट्रीय एकता” विषय पर देशभक्ति गीत प्रतियोगिता (एकल गायन) का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सभी संकायों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने “लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं राष्ट्रीय एकता” विषय पर अपने मनमोहक गायन से श्रोताओं को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। विद्यार्थियों ने अपने स्वरचित गीतों से राष्ट्रीय एकता के सूत्र को बखूबी उभारा। 20 नवम्बर को एक पात्रीय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
मंगलवार के देशभक्ति गीत प्रतियोगिता के निर्णायक ललित कला एवं संगीत विभाग के अध्यक्ष प्रो. उषा सिंह तथा डॉ. प्रदीप कुमार साहनी रहे। संचालन देशभक्ति गीत प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. मनीष कुमार पांडेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रो. शरद मिश्र, नोडल अधिकारी डॉ. कुशल नाथ मिश्र, डॉ. गौरी शंकर, डॉ. अखिल मिश्र, डॉ. मनोज कुमार द्विवेदी तथा भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
More Stories
मानक पूरा करने वाले विद्यालय ही बनें केंद्र :जिलाधिकारी
गौभक्त शैलेंद्र ने गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग की
चंद्रमा की सतह पर जल की चंद्रमा की सतह पर जल की उपस्थिति पर प्रो. क्रिश्चियन वोहलर का प्रेरणादायक व्याख्यान