
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में विगत रात्रि जीओ नाईट का आयोजन किया गया। यह आयोजन यूरोपियन यूनियन और इंटरनेशनल जियोग्राफी यूनियन द्वारा प्रवर्तित अंतर्राष्ट्रीय “जिओ नाईट” के तहत किया गया।
यह अत्यन्त गर्व की बात है कि संपूर्ण भारत से केवल एक ही विश्वविद्यालय का चयन किया गया है। जो कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय है। इस कार्यक्रम का आयोजन भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्वर्णिमा सिंह के द्वारा कराया गया जिसकी अध्यक्षता यूरोपियन यूनियन ख़ुद कर रहा था।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य भूगोल और भूगोलवेत्ताओं के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को भौगोलिक अवधारणाओं और अध्ययनों से परिचित कराना और भौगोलिक शोध को अधिक सुलभ बनाना है। इस कार्यक्रम में पावरप्वाइंट प्रस्तुति, प्रश्नोत्तरी और भौगोलिक पहेलियाँ का आयोजन किया गया जिसमें स्नातक एवं परास्नातक के छात्रों ने बहुत हर्षौल्लास के साथ भाग लिया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिताओ मे स्नातक के छात्रों ने भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी के उपयोग पर अपनी प्रस्तुति दी और परास्नातक के छात्रों ने जूरी सदस्यों के साथ-साथ कई भौगोलिक जांचों के प्रचारक के रूप में कार्य किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एमए द्वितीय सेमेस्टर एवं एमए चतुर्थ सेमेस्टर के बीच हुया जिसमें दोनो कक्षा के प्रतिभागियों ने भूगोल के कई आयामों से एक दूसरे से सवाल किये।
अंत में रात्रि 8 बजे सभी छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारियो ने मिलकर ऊर्जा संरक्षण के लिए विभाग में 7-8 बजे अपने घरों की बिजली बंद कर तथा विभाग की सभी लाईट बंद कर कैंडल जलाकर ऊर्जा संरक्षण का संकल्प किया।
कार्यक्रम में भूगोल के विभागाध्यक्ष प्रो. एसके सिंह, शिक्षक गण डॉ. सर्वेश कुमार, डॉ. श्री प्रकाश के साथ कर्मचारी गण एवं 100 से अधिक छात्र उपस्थित थे। सबने एक साथ ऊर्जा संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का शपथ लिया।
More Stories
वार्षिक परीक्षा पर कार्यक्रम आयोजित कर वितरित किया गया परीक्षाफल
घण्ट घड़ियालों से गूंज उठे मन्दिर व मठ
राम जानकी मंदिर में भगवान श्री राम की प्रतिष्ठा संपन्न