July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बीएडी की डिग्री के साथ स्नातक की डिग्री देने की तैयारी में डीडीयू

एनसीटीई की वेबसाइट पर किया ऑनलाइन आवेदन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। बीएड की डिग्री क दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बीएडी की डिग्री के साथ स्नातक की डिग्री देने की योजना बनाई है। विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद में चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम के संचालन की मान्यता लेने के लिए आवेदन किया है।
कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने इस नई पहल के बारे में कहा, “यह कोर्स विद्यार्थियों के लिए एक अवसर है जिसमें वे स्नातक की डिग्री के साथ-साथ शिक्षक शिक्षा को व्यवसाय के रूप में चयनित करने के लिए इस पाठ्यक्रम का चुनाव करके प्रवेश ले सकेंगे।”
यह पाठ्यक्रम पूर्वांचल समेत देश और विदेश के सभी विद्यार्थियों के लिए एक अवसर है। विश्वविद्यालय इस बात का ध्यान रख रहा है कि शिक्षक शिक्षा का पाठ्यक्रम पूर्वी उत्तर प्रदेश में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अत्यंत आकर्षण का पाठ्यक्रम रहा है।
विश्वविद्यालय अपना दायित्व समझते हुए यहां के विद्यार्थियों को चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने का अवसर देना चाहता है। एनसीटीई की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन द्वारा जमा किया गया।
इस अवसर पर उनके साथ शिक्षाशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सरिता पाण्डेय, प्रोफेसर सुषमा पाण्डेय एवं प्राफेसर राजर्षि गौड़ भी उपस्थित रहे।