Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीडीयू के प्रवेश परीक्षाओं की उत्तर कुंजी जारी

डीडीयू के प्रवेश परीक्षाओं की उत्तर कुंजी जारी

  • इंटर के अंकपत्र अपलोड करने हेतु कल तक आखिरी मौका

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं की उत्तर कुंजी शनिवार को जारी हो गई। सभी उत्तर कुंजियां विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www. dduguadmission.in पर उपलब्ध हैं।अभ्यर्थी ओएमआर की अपनी प्रति पर अंकित अपने बुकलेट सीरीज (पी, क्यू ,आर, एस) की उत्तर कुंजी से इसका मिलान कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष स्नातक के 14 तथा परास्नातक के 29 कार्यक्रमों के लिए 27 जून से 9 जुलाई तक दोनों पालियों में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। अगले सप्ताह परिणामों की घोषणा के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी।

इंटर के अंकपत्र अपलोड करने की कल अंतिम तिथि
स्नातक प्रवेश परीक्षा दे चुके कुछ अभ्यर्थियों ने अभी तक अपनी अर्हता परीक्षा यानी इंटरमीडिएट के अंक और अंकपत्र पोर्टल पर अपलोड नहीं किए है। हालांकि सभी बोर्डों द्वारा इंटरमीडिएट के अंकपत्र काफी पहले ही जारी हो चुके हैं।
ऐसे अभ्यर्थियों को चिह्नित कर उन्हें कई बार संदेश भी भेजे जा चुके हैं। यदि अभ्यर्थी 14 जुलाई तक अपने अंक/अंकपत्र अपलोड नहीं करते तो उनकी रैंकिंग पर इसका प्रभाव पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments