July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीडीयू का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सर्वाधिक शपथ दिला कर अग्रणी संस्था बनने का लक्ष्य

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशकगण और अधिकारियों की बैठक प्रशासनिक भवन के कमेटी हाल मे संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व में प्रदेश भर के विश्वविद्यालय तथा संबद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थियों, पुरातन छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियो तथा अधिकारियों द्वारा विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में शपथ लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में रिकॉर्ड बनाना है।
राजभवन की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से दिनांक 12 जून से 19 जून तक शपथ लिया जा सकता है। शपथ लेने के उपरांत प्रत्येक प्रतिभागी को एक ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी उपलब्ध होगा।
कुलपति ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से सर्वाधिक शपथ लेकर हम लक्ष्य को प्राप्त करने में एक अग्रणी संस्था की भूमिका निभाएंगे। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अतिरिक्त उनके परिवार जनों तथा समाज के लोगों को भी शपथ के लिए प्रेरित किया जाएगा। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने पर उत्तर प्रदेश राजभवन के साथ-साथ विश्वविद्यालय को भी वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।

   *15 से 21 जून तक आयोजित होगा योग दिवस सप्ताह* 

विश्व योग दिवस के अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय दिनांक 15 जून से 21 जून तक योग दिवस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन करेगा। सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है:
15 जून: योगा ऑन क्रूज (विश्वविद्यालय से संबंधित 50 महिलाएं इस कार्यक्रम में प्रतिभा करेंगी।)
16 जून: योग एवं स्वास्थ्य विषयक ऑनलाइन व्याख्यान कार्यक्रम।
17 जून: महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ शोधपीठ में 8 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए योग कार्यक्रम तथा उच्च रक्तचाप रोगियों के लिए योगासन व्यायाम आदि का प्रशिक्षण।
18 जून: प्रौढ़ व्यक्तियों तथा सर्वाइकल से संबंधित रोगियों के लिए योगासन, प्राणायाम आदि का प्रशिक्षण।
19 जून: जिला महिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के लिए योग प्रशिक्षण।
20 जून: महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ शोधपीठ में संगीतमय योगासन कार्यक्रम।
21 जून: विश्व योग दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रातः 5:30 बजे से वृहद योग कार्यक्रम।