Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedडीसीसी व डीएलआरसी की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

डीसीसी व डीएलआरसी की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति और जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी बैंकों के सीडी-रेशियो की समीक्षा के दौरान स्टेट सीडी रेशियो के सापेक्ष जनपद के बैंकों के सीडी रेशियो में प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं के सापेक्ष बैंकों में लंबित ऋण पत्रावलियों को स्वीकृत करते हुए पात्र आवेदकों को ऋण वितरित करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक ऋण योजना सहित अन्य योजनाओं जैसे- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि में जनपद के बैंकों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष योजनावार प्रगति की जानकारी सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं बैंक के प्रतिनिधि से प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने बैंकों को निर्देशित किया कि ऋण पत्रावलियों को बैंकों में लंबित न किया जाए। अपूर्ण पत्रावली को सम्बंधित विभाग, बैंक एवं आवेदक के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराते हुए नियमानुसार ऋण पत्रावलियों को स्वीकृत कर दिया जाए।
इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक जितेंद्र मोरे, निदेशक सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड मनीष कुमार, निदेशक आरसेटी विशाल कुमार सिंह, डीसी मनरेगा डॉ प्रभात द्विवेदी, एलडीएम पवन कुमार सिन्हा सहित सम्बंधित अधिकारी एवं बैंक के सभी जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments