
भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। लार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडी के बबुआ जी इंटर कॉलेज में दयाल फाउंडेशन द्वारा हजारों रोगियों का मुफ्त में इलाज करवाया गया। दयाल फाउंडेशन द्वारा जगह-जगह अति पिछड़े एरिया में जा जाकर कैंप लगाकर मुफ्त इलाज लोगों का किया जा रहा है।
राजेश सिंह दयाल जो एक समाज सेवा कर रहे हैं वह 71 लोकसभा सलेमपुर में जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों की हर बीमारियों का प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा इलाज करवा रहे हैं। राजेश सिंह दयाल का कहना है कि हम सरकारी हॉस्पिटलों में जाकर देखें मरीज से हाल-चाल लेने के लिए कुछ फल फ्रूट भी लेकर गए ,लेकिन हमने देखा कि सरकारी अस्पताल में एक भी मरीज नहीं है। यहां मरीजों की लाइन लगी पड़ी हुई है आखिरी इसका कारण क्या हो सकता है क्या हमारे प्रतिनिधि स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं कर सकते। सरकारी हॉस्पिटलों में अच्छी सुविधा है। जबकि इस समय जितनी बढ़िया सुविधा सरकारी अस्पताल में है। उतनी बढ़िया सुविधा लगभग और जगह नहीं देखने को मिलेगी लेकिन लोग बारिश में भीगते हुए छोटे-छोटे बच्चे बीमार बच्चे लेकर के लोग हमारे यहां आ रहे हैं। उनका इलाज हो रहा है। यदि किसी को इमरजेंसी है तो दयाल फाउंडेशन के तरफ से एंबुलेंस की व्यवस्था है वह भी निशुल्क है और मरीजों को चंदन हॉस्पिटल ले जाकर इलाज कर दिया जाता है। इन्होंने हेल्पलाइन जारी कर रखा है बीच-बीच में मरीज के स्वास्थ्य के बारे में जानते जानने की कोशिश करते हैं। लोग और उनको उपचार के उपाय भी बताते रहते हैं।
राजेश सिंह दयाल ने कहा सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सड़क पानी इत्यादि की बहुत बड़ी समस्या है, अगर आप जमीन पर रहकर जनता से मिलेंगे उनके दुख दर्द को समझेंगे तो ही असली सेवा है । लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों को अपना महिमा मंडल और सर्वोपरि बनने की लालसा के कारण सलेमपुर क्षेत्र अति पिछड़ा क्षेत्र होता जा रहा है। सलेमपुर विधानसभा के विकास के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश