देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार दूबे II ने बताया है कि जनपद देवरिया में आपराधिक मामलों में वंचितों तथा कमजोर वर्ग की प्रतिरक्षा हेतु लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम में चीफ /डिप्टी/असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के पदों पर नियुक्ति हेतु साक्षात्कार हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है।
चीफ एवं डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के पद पर साक्षात्कार 27 फरवरी को अपराह्न 12 बजे से एवं असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के पदों पर साक्षात्कार 28 फरवरी व 29 फरवरी को अपराह्न 12 बजे सें दीवानी न्यायालय, परिसर में स्थित वीडियों कान्फ्रेंसिग भवन में लिया जायेगा।
चीफ / डिप्टी / असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के पद हेतु साक्षात्कार के लिए आवेदक उक्त समय व तिथि को अपने समस्त सम्बन्धित मूल अभिलेखों व प्रमाण पत्रों के साथ दीवानी न्यायालय देवरिया के ए०डी०आर० भवन में प्रातः 11.30 बजे के पूर्व उपस्थित हो सकते है।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार