July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीडीयू की उपाधियों पर अब अंकित होगी निर्गत होने की तिथि

कार्य परिषद की बैठक मे लगी मुहर

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की एक वर्चुअल बैठक मे कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कार्य परिषद ने व्यापक छात्रहित में विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त उपाधियों पर उसे निर्गत करने की तिथि अंकित किए जाने के प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी।
कार्य परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि यह तिथि अंग्रेजी कैलेंडर (ग्रेगोरियन कैलेंडर) के साथ-साथ भारतीय शक संवत के रूप में भी अंकित किया जाएगा।
विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत की जाने वाली उपाधियों में उपाधि प्रदान करने की तिथि अंकित न होने से विद्यार्थियों को अन्य केंद्रों में प्रवेश हेतु आवेदन में असुविधा का सामना करना पड़ता है।