July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु तिथि निर्धारित

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जनपदीय/मंडलीय चयन /ट्रायल की तिथि निर्धारित की गई है।
इस क्रम में जूनियर बालक फुटबॉल टीम का जिला चयन/ ट्रायल 07 जनवरी 2023 प्रातः 10:30 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम कुशीनगर में होगा। मंडलीय चयन ट्रायल हेतु 08 जनवरी 2023 की तिथि निर्धारित की गई है जो 10:00 बजे से रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में होगा तथा प्रदेश स्तर पर आयोजन तिथि 11 से 18 जनवरी 2023 तक अयोध्या में आयोजित की जाएगी।
क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि आयु संबंधी पात्रता हेतु जन्म तिथि 01 जनवरी 2005 से 01 दिसंबर 2006 के मध्य होना चाहिए। क्रीड़ा अधिकारी ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या से अनुरोध किया है कि, वे अपने स्कूल/ कॉलेज के जूनियर बालक फुटबॉल खिलाड़ियों को उक्त चयन /ट्रायल में भाग लेने हेतु, समय से भेजने का कष्ट करें। प्रत्येक खिलाड़ी को अनिवार्य रूप से आयु के लिए आधार कार्ड /जन्म पात्रता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।