बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कोथ गांव के खरिकही पूर्वा में रविवार की रात चोरों ने दुस्साहसिक चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। चोरों ने घर के सभी दरवाजे बाहर से बंद कर दिए, जिससे परिवार के लोग अंदर कैद रह गए। इस दौरान चोर लाखों के आभूषण और बर्तन पर हाथ साफ कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी जयशंकर यादव का परिवार छत पर बने कमरों में सोया था जबकि वे खुद बरामदे की कोठरी में थे। देर रात करीब दो बजे अमरेंद्र यादव का बेटा पेशाब करने उठा तो पाया कि दरवाजा बाहर से बंद है। शोर मचाने पर जेठानी और मां ने भी अपने-अपने दरवाजे खोले, लेकिन सभी दरवाजे बाहर से जकड़े मिले। काफी मशक्कत के बाद अमरेंद्र ने दरवाजा तोड़ा और बाहर आकर देखा कि बड़े भाई आशुतोष यादव के कमरे का ताला टूटा हुआ है। आशुतोष इस समय दिल्ली में रहते हैं। उनके कमरे से लगभग चार से पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और कीमती बर्तन चोरी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की, लेकिन चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
गांव में यह चर्चा का विषय है कि चोर आखिर छत तक पहुंचे कैसे और इतनी तैयारी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग दहशत में हैं और पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
ग्रामीणों का आक्रोश है कि अगर पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई तो गांव में चैन की नींद हराम हो जाएगी।