Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजनपद में डीएपी का संकट बरकरार, खेती-किसानी प्रभावित

जनपद में डीएपी का संकट बरकरार, खेती-किसानी प्रभावित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में सहकारी समितियों ही नहीं बाजार में भी डीएपी खाद का संकट बना हुआ है। किसान एनपीके खरीद कर बुआई कर रहे हैं और डीएपी की रैक के इंतजार में हैं।
रबी फसल की बुआई का सीजन चल रहा है। खेतों में पलेवा लगा चुके किसानों को बुआई के लिए खाद की आवश्यकता है। ऐसे में किसान समिति पर पहुंच रहे हैं, जहां पर स्टॉक खत्म हो गया है।
सप्ताह भर पहले धनघटा और मेंहदावल में समितियों पर खाद भेजी गई थी। जो नाकाफी थी। सैकड़ों किसान खाद पाने से वंचित रह गए। उसके बाद से किसान लगातार समितियों पर खाद के आने का इंतजार कर रहे हैं।
जिले के मेंहदावल तहसील क्षेत्र के विकास खंड बेलहर कला, मेंहदावल और सांथा में स्थित साधन सहकारी समितियों पर वर्तमान समय में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण साधन सहकारी समिति के सचिव ताला लगाकर समितियों से गायब हैं।
किसान प्रत्येक समिति पर पहुंचकर डीएपी आने का पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। कोई यह नहीं बता पा रहा की समितियों पर कब तक डीएपी खाद उपलब्ध हो जाएगी। कई दिनों से डीएपी खाद क्षेत्र में नहीं आ पाया है। बस यही चर्चा है कि जिले में रैक न लगने के कारण डीएपी की किल्लत झेलनी पड़ रही है।
कमोवेश यही हाल जिले धनघटा और खलीलाबाद तहसील का भी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments