Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखतरे की सड़क! मोहरीपुर–सिहोरवा मार्ग पर कांटेदार झाड़ बने मौत का जाल

खतरे की सड़क! मोहरीपुर–सिहोरवा मार्ग पर कांटेदार झाड़ बने मौत का जाल

जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर जनता भड़की

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर जनपद में मोहरीपुर–सिहोरवा मुख्य मार्ग अब हादसों का मार्ग बन चुका है। चमराहे से लेकर रामपुर पुल तक सड़क किनारे फैले कांटेदार झाड़ हर दिन राहगीरों की जान के लिए खतरा बन रहे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, झाड़ियों की वजह से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है और दोपहिया वाहनों के लिए निकलना बेहद खतरनाक हो गया है। माता मंदिर से चमराहे तक का इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां झाड़ अब सड़क तक फैल चुके हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार वाहनों की कांटेदार झाड़ियों से टकराने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया। जनता का आरोप है कि जनप्रतिनिधियों की लापरवाही और विभागीय उदासीनता के चलते किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

स्थानीय निवासी राजेश, अशोक और प्रमोद ने कहा — “यह मार्ग रोज़ाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही का रास्ता है। झाड़ के कारण महिलाओं और बच्चों को लेकर चलना बेहद मुश्किल हो गया है। सरकार और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।”

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग (PWD) से तुरंत निरीक्षण और सफाई अभियान शुरू करने की मांग की है। जनता ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments