November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महानगरपालिका मे दलित अधिकारियो को जबरन किया जा रहा है तबादला

दलित अधिकारियो की आवाज बन उनके हक की लडा़ई लडेंगे -पूर्व विधायक मिलिंद अण्णा कांबले

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल वार्ड मनपा मे चल रहे दलित समुदाय के एकतरफा ट्रान्सफर को लेकर पूर्व आमदार मिलिंद अण्णा कांबले अब पुरी तरह से आक्रमक हो गये है, उन्होने कहा कि ट्रान्सफर के नाम पर एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर धन उगाही के कार्य मे संलिप्त है। अण्णा ने आरोप लगाते हुए कहा कि एल वार्ड मनपा मे दलित जाति, के अधिकारियों को ‘जबरन तबादला कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।
अण्णा ने ऐसा इसलिए कहा कि अभी दो महिने पहले छुट्टी पर गये कार्यकारी अभियंता नितीन कांबले को बिना बताये ही 15 दिन के अंदर तीन वर्ष के पहले ही जबरन एम/पश्चिम मनपा वार्ड मे तबादला कर दिया गया था और ऐसा एक और मामला सामने आया है जिसमे 31 जनवरी 2024 को उपायुक्त घनकचरा व्यवस्थापन के आदेशानुसार 1 फरवरी 2024 को सहायक अभियंता (परिवहन )पूर्व उपनगर संतोष दगडू सैंदाणे की नियुक्ती एल विभाग घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के सहायक अभियंता रोहन कलमे के रिक्त पद पर हुआ था, मगर चार्ज लेने से पहले ही उस अधिकारी को जबरन ट्रांसफर कर दिया गया। ताकि तबादलों के पीछे चल रहे खेल पर एल विभाग मनपा पर लोगों का ध्यान न जाए और इन दलित अभियंताओं के तबादले के पिछे मनपा एल वार्ड के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर का बस एक ही मकसद था सिर्फ धन उगाही का कार्य, क्योकी आर्डर कॉपी मे रोहन कलमे का ट्रान्सफर हो चुका है मगर वह अब तक अपने कुर्सी पर विराजमान है। साथ ही अतिरिक्त आयुक्त के आदेशानुसार 11/03/2024 को भ्रष्टाचार के मामले मे कुछ वर्षो पहले निलंबित हुये सहायक अभियंता सागर कर्पे का ट्रान्सफर एफ उत्तर मनपा मे कर दिया गया था, साथ ही दुय्यम अभियंता सचिन सरवदे का भी प्रमोशन उपप्रमुख अभियंता (वस्वका )विभाग मे किया गया था, मगर वह भी अब तक अपनी मलाईदार कुर्सी छोडी नही है। ऐसे देखा जाये तो एल विभाग मनपा के सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार का भी तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है लेकिन इन सभी भ्रष्ट अधिकारियो का तबादला अब तक हुआ नही है जिससे एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर संशय के दायरे मे है।
मिलिंद अण्णा कांबले ने कहा कि इस तरह दलित समुदाय के अधिकारियो का जबरन स्थानांतरण (टार्गेट)करने के पीछे कही सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर का करोड़ों रुपये कमाने की मंशा तो नही है, इस लिए दलित जाति,के अधिकारियों को जबरन रिलीव देकर उनका उत्पीड़न भी किये है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कुर्ला एल विभाग मे दलित अधिकारियो के तबादलों के भेदभाव को रोके और मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर का प्रमोशन 15/02/2024 को उपप्रमुख अभियंता के पद पर हुआ है तो, वह अब तक एल वार्ड से रिलीव क्यो नहीं किये गये ..? क्योकी एल वार्ड मे जबसे धनाजी हेर्लेकर की नियुक्ती हुई है तब से कुर्ला में सारे विकास के कार्य रुक गए हैं। बस भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होने कहा की एल वार्ड मनपा मे चल रहे दलित समुदाय के जाति भेदभाव की नीतियों का वह खुलकर विरोध करेंगे और जरूरत पडी तो वह जल्द आंदोलन करेंगे।