Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदलित मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से परिजनों में मचा कोहराम

दलित मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से परिजनों में मचा कोहराम

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के थाना सरायलखंसी के कुसमौर गांव निवासी दलित मजदूर रामबचन पासवान पुत्र स्व मोती पासवान की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है। आप को बताते चले कि दीपक सरोज पुत्र बालचन सरोज निवासी जयराम‌पुर पोस्ट सेमा थाना जहानागंज आजमगढ़ का निवासी ने सरायलखंसी थाने पहुंचकर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अपने मामा की मौत पर लिखित तहरीर दिया है। न्याय की गुहार लगाई है सरलखसी थाने के पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतक पखईपुर बाजार के पास सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में गिरा पड़ा था। राहगीरों की सूचना पर घर वाले पहुंचे जहां मृतक के भांजा दीपक सरोज ने आनंन फानन में आजमगढ़ प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरो ने बनारस मे गलेक्सी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जहां रात में इलाज के दौरान दलित मजदूर की मौत हो गई है। प्राइवेट हॉस्पिटल के एम आर आई के दौरान मालूम पड़ा की गर्दन व कमर की हड्डी क्रेक हो चुकी है, मृतक कुछ कहने को मजबूर था। वही तरह-तरह की चर्चाएं ग्राम सभा में हो रही हैं। कि गाड़ी से टक्कर लगने की बातें लोगों को हजम नही हो रही हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यदि गाड़ी से सामने या पीछे से धक्का लगता तो हाथ पर वह दिमाग में भी और छोटे आती लेकिन मृतक के शरीर पर कहीं से एक भी खरोच नहीं लगा है। और बेहोशी की हालत में गिर पड़ा था घर वालों का रो-रोकर बहुत ही बुरा हाल हुआ है। मृतक की चार पुत्री व एक पुत्र है छोटे वाले बेटे की उम्र लगभग 7 से 8 साल बताई जा रही है। बड़ी एक बिटिया की शादी कर चुका है मृतक मां-बाप में इकलौता बेटा था पूरे परिवार का दीपक बुझ गया कोई एक रोटी का सहारा भी नहीं है। मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता था। आजमगढ़ सदर लोकसभा 69 आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी दिनेश सरोज तरवा आजमगढ़ जियापुर उत्तरी से पूर्व प्रधान पहुंचकर शुरू से अंत तक मृतक के बॉडी का पोस्टमार्टम व सारी प्रक्रिया घाट तक करवाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments