July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दलित–पिछड़ा संवाद यात्रा का जिले में स्वागत

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी प्रदेश भर मे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम अभियान चला रही है। जिसके तहत पार्टी दलित और पिछड़ा संवाद यात्रा निकाल कर लोगो को जागरूक कर रही है।
समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ट के अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने दलित–पिछड़ा संवाद यात्रा जिले में पहुंची तो सपाइयों ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सोनी होटल के सामने यात्रा का जोरदार स्वागत किया।
कश्यप को फूल–माला पहना कर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष गौहर अली खान, मेहदावल से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जयराम पांडेय, वरिष्ठ सपा नेता रामदास यादव, सपा नेता सुनील सिंह, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र यादव, राहुल यादव बदल, मोहम्मद अहमद, हनुमान कनौजिया, महिला सभा की प्रिया पाठक सहित अनेक लोगों ने स्वागत किया।