दक्षिण कन्नड़/कर्नाटक (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बेलथांगडी क्षेत्र में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रूप से भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने के आरोप में एक और मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह शिकायत बेलथांगडी निवासी शेखर लायिला (43) ने दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, 9 अगस्त की दोपहर जब वह मोबाइल फोन देख रहे थे, तब उन्हें वसंत गिलियार के फेसबुक अकाउंट पर कुछ पोस्ट दिखाई दीं। आरोप है कि ये पोस्ट धर्मों और समुदायों के बीच दुश्मनी फैलाने के इरादे से डाली गई थीं। पुलिस ने बेलथांगडी थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले, आपत्तिजनक और अश्लील सामग्री पोस्ट करने के आरोप में शुक्रवार रात दो और नए मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें एक में यूट्यूबर राकेश शेट्टी को आरोपी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि 6 अगस्त को धर्मस्थल के पांगल क्रॉस में यूट्यूबर्स और स्थानीय लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में अब तक कुल सात प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, धमकी और दंगा करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
डिस्क्लेमर: राष्ट्र की परम्परा ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गई है।