Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदबंगई: लेखपाल की मिली भगत से किसान के मकान पर कब्जे की...

दबंगई: लेखपाल की मिली भगत से किसान के मकान पर कब्जे की साजिस रच रहा दबंग भू-माफिया

👆सलेमपुर नगर पंचायत के पिपरा मोहन का है मामला👆
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)10 अक्टूबर..प्रदेश सरकार भले ही भू माफियाओं पर नकेल कसने का दावा कर रही हो लेकिन भू माफिया अपनी दबंगई के बल पर दूसरे की जमीनों व मकानों को हड़पने का ताना-बाना बुन रहे हैं। ऐसा ही वाकया सलेमपुर नगर पंचायत के पिपरा मोहन का एक मामला प्रकाश में आया है। लगभग 60 साल से यहां रहते चले आ रहे एक किसान परिवार का मकान एक कथित दबंग व भू माफिया फर्जी दस्तावेजों के सहारे लेखपाल व कुछ अधिकारियों के शह पर किसान की मकान को हथियाने की जुगत में है।

👉साठ साल से मकान पर काबिज है किसान परिवार

बता दें कि लार थाना क्षेत्र के सहियांगढ़ निवासी भुआल कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय रघुवर व उनके परिवार के अन्य सदस्यों की सलेमपुर में भी पुश्तैनी मकान स्थित है। जिसमें भुआल कुशवाहा,भरथ व अन्य सदस्य परिवार सहित रहते चले आ रहें हैं। 11 सितंबर को सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग निवासी दबंग व भू माफिया नागेंद्र सिंह व रणविजय सिंह अपने कई साथियों के साथ अचानक एक बैनामा का दस्तावेज लेकर मकान पर पहुंचा और मकान को अपने बैनामा का खेत होने का दावा करने लगा।

👉फर्जी दस्तावेज दिखाकर मकान हड़पना चाह रहा दबंग

जबकि भुआल व उनके अन्य परिवार के सदस्य 1979 में सलेमपुर नगर पंचायत बनने के बाद से मकान का गृहकर देते चले आ रहे हैं। वही दबंग अपना तेवर दिखाते हुए भुआल के परिवार के सदस्य मान्यता प्राप्त पत्रकार गोविंद मौर्य को धमकी देते हुए मकान खाली करने का दबाव बनाने लगा। पत्रकार ने इसकी सूचना सलेमपुर एसडीएम, सीओ व कोतवाल को दी। मामला पुलिस व प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद भी दबंग भू-माफिया लेखपाल व नायब तहसीलदार की मिलीभगत से पत्रकार की मकान पर काबिज होना चाह रहा है। इसकी शिकायत 17 सितम्बर को भुआल कुशवाहा व भरथ कुशवाहा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस व आइजीआरएस पोर्टल पर भी की है। समाधान दिवस में शिकायत के आधार पर उच्चाधिकारी ने लेखपाल को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या मांगा। उच्च अधिकारी के आदेश को दरकिनार कर लेखपाल द्वारा बिना मौका मुआयना किए 27-9-2022 को अपनी आख्या दे दिया। जो 28 सितंबर को उच्च अधिकारियों के हस्ताक्षर के बाद पोर्टल पर अपलोड भी हो गया।

👉दबंग को मिल रहा लेखपाल व कुछ अधिकारियों का संरक्षण

इसके बाद पुनः 9 अक्टूबर को हल्का लेखपाल रजनीश मिश्र, नायब तहसीलदार के साथ भू-माफिया को कब्जा दिलाने की नियत से गरीब किसान के मकान पर पहुंचा और दबंगई के बल पर भू माफिया भरथ ,भुआल व परिवार के अन्य सदस्यों को घर से बाहर निकलने की धमकी देने लगा। परिजनों ने जब लेखपाल व संबंधित अधिकारी से यह जानना चाहा कि किस आदेश के तहत उन्हें मकान से निकलने का आदेश दिया जा रहा है तो उनके द्वारा बिना किसी कागज को दिखाए दबंगों के साथ मकान में घुसने का प्रयास किया जाने लगा। इसका विरोध करने पर दबंग ने लेखपाल व नायब तहसीलदार के सामने हत्या की धमकी तक दे डाला।

👉अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा पीड़ित परिवार

यदि समय रहते जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो किसी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
भुआल कुशवाहा व उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि लेखपाल रजनीश मिश्र बोल रहें हैं कि तुम्हारी मकान बहुत कीमती जगह पर है,और दूसरी पार्टी खर्च कर रही है,तुम भी कुछ खर्च करो तो ऐसा रिपोर्ट बनवा दूंगा की तुमको कोई परेशान नहीं करेगा,वरना जिन्दगी भर दौड़ते रह जाओगे और मकान हाथ से निकल जायेगा।

सँवाददात देवरिया….

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments