Saturday, December 27, 2025
HomeNewsbeatदबंग ने उतरवाई खम्भों से एलईडी बल्ब

दबंग ने उतरवाई खम्भों से एलईडी बल्ब

शाहजहांपुर ( राष्ट्र की परम्परा )
थाना गढ़िया रंगीन ग्राम पंचायत रामपुर में बिजली के पोल पर लगी एलईडी बल्ब को एक दबंग व्यक्ति ने उतरवाकर अपने पास रख लिया हैं। ग्रामीणों ने जब लाइट लगाने को कहा तो दबंग व्यक्ति रूपये मांगने लगा। फूलचंद मौर्य के मकान के पास खम्बे पर एलइडी की लाइट लगी हुई थी, इसको एक दबंग ने उतरवाकर अपने पास रख लिया। आरोप है कि ग्रामीणों ने जब दंबग से लाइटें लगवाने को कहा तो दंबग ने ग्रामीणों से रूपये की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि खम्बों से दबंग द्वारा लाइट उतार लिए जाने से रोड पर अंधेरे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सम्बन्धित विभाग से खम्बों से उतारी गयी लाइटों को लगवाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments