राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)22 फरवरी..
प्रदेश के पंचायतीराज व्यवस्था में गांव के समग्र विकास के लिए ग्राम प्रधान का चुनाव किया जाता है। ग्राम प्रधान जन प्रतिनिधि तो होता ही है, प्रशासकीय कार्यों को सुचारू रुप से संपादित कराने की जिम्मेदारी उस पर होती है। लेकिन मौजूदा समय में कुछ अवांछित तत्व भी धनबल के आधार पर ग्राम प्रधान चुन लिए गए हैं जो अपने को प्रधानमंत्री से कम नहीं समझते। सबसे ज्यादा रोआब में तो वे हैं जिनकी पत्नी प्रधान चुनी गई हैं और वे प्रधान प्रतिनिधि का पट्टा लिए घूम रहे हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कठकुईयां के निर्वाचित महिला प्रधान के पति हैं जो न सिर्फ नियम विरुद्ध तरीके से प्रधान के कार्यों का जबरन संपादन करते हैं अपितु समस्या को उजागर करने पर पत्रकार के विरुद्ध असंसदीय शब्दों का प्रयोग भी करते हैं। प्रकरण यह है कि रविवार को उक्त गांव के मठिया टोला के ग्रामीणों ने गांव में नाबदान के गंदे पानी का समुचित निपटान न होने का कारण जलजमाव व उससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका से भयभीत होकर तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव खलवापट्टी निवासी पत्रकार रोहित यादव को मौके पर बुलाया। पत्रकार जब वहां पहुंचे तो देखा कि नाली का गन्दा पानी बहकर सड़क पर जमा था। पत्रकार ने जानकारी के लिए ग्राम प्रधान को फोन मिलाया तो फोन उनके पति लालमोहन यादव ने उठाया। जब उनसे नाली की सफाई के बारे में पूछा तो कहा कि डीएम से बात कर लो और उन्ही से सफाईकर्मियों को लगवा कर काम करा लो। इसके बाद फोन पर ही पत्रकार के असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया गया। पत्रकार ने प्रधानपति के विरुद्ध दुर्व्यवहार करने व जानमाल के खतरा की आशंका जताते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तहरीर मिली है इसकी जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।
संवादाता कुशीनगर…
More Stories
देवरिया के रुद्रपुर में प्राइवेट स्कूल प्रबंधक की गला काटकर हत्या, स्कूल कैंपस में मचा हड़कंप
दिल दहला देने वाली वारदात, बहू की हत्या से पहले ससुर ने किया दुष्कर्म, शव को घर के बाहर दफनाया; सास गिरफ्तार, पति फरार
दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, तीन आरोपी गिरफ्तार