July 1, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्कॉर्पियो की ठोकर से साइकिल सवार की मौत,बाइक सवार चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल

महादहा चौराहे पर चार महीनों मे आधा दर्जन से अधिक लोग दुर्घटना मे गंवा चुके है जान

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। थाना कोतवाली क्षेत्र के महादहा चौराहे पर रविवार तड़के सुबह एक चार पहिया स्कॉर्पियो वाहन ने एक साइकिल और एक बाइक सवार को ठोकर मार दी जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक पर सवार दो लोग गंभीर हालत मे सीएचसी लाए गए जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए देवरिया रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज मे एक घंटे इलाज चलने के बाद स्थिति काबू मे ना होने के कारण गोरखपुर मेडिकल रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवा पांडे निवासी राम अवध यादव पुत्र राम छठी यादव साइकिल पर सवार होकर घर से महादहा चौराहे पर जा रहे थे इधर ग्राम तिलौली निवासी महेंद्र प्रजापति पुत्र रामनछत्र अपने भतीजे रोहन प्रजापति के साथ एलआइसी के एक एजेंट से मिलने के लिए घर से होकर महादहा पहुंचे ही थे तभी देवरिया के ओर से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया स्कॉर्पियो वाहन ने साइकिल और बाइक सवार को ठोकर मार दी जिससे साइकिल पर सवार 55 वर्षीय राम अवध यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं बाइक पर सवार महेंद्र प्रजापति और रोहन प्रजापति को गंभीर चोट आने के कारण स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा जहां से रेफर होकर देवरिया मेडिकल कॉलेज गए ,स्थिति नाजुक होने के कारण दोनों चाचा भतीजे का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज मे चल रहा है। घटना के उपरांत स्कॉर्पियो वाहन को स्थानीय लोगों ने घेर कर पकड़ लिया जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार पहिया वाहन और उसमें सवार चालक समेत सभी लोगों को पुलिस थाने लाई और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा।प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना मे एक साइकिल सवार की मृत्य हो गई जिसको पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजा गया और बाइक सवार दो घायलों को इलाज के लिए रेफर हुए है, चार पहिया स्कॉर्पियो वाहन और चालक को कब्जे मे ले लिया गया है तहरीर प्राप्त होने पर उचित कारवाई की जाएगी।

थाना क्षेत्र मे महादहा चौराहे पर हुई सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं
वर्ष 2025 के शुरू माह जनवरी से मई माह तक अब तक चार से अधिक दुर्घटनाओं मे आधा दर्जन से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके है। जिसमें हाल ही मे हुए अनुबंधित और ई रिक्शा के टक्कर से ई रिक्शा सवार दो लोगों की मौत हो गई वहीं कार और बाइक सवार के आपसी टक्कर मे पांच से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके है।

घटना के फौरन बाद पुलिस ने कट को बंद करने के लिए लगाया बैरिकेटिंग
थाना क्षेत्र के महादहा चौराहे पर विगत पांच महीनो मे हुई सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने रविवार को हुए सड़क दुर्घटना के फौरन बाद ही महादहा चौराहे पर कट को बैरिकेटिंग कर बंद कर दिया। महादहा चौराहे पर कट होने के कारण चार पहिया और दो पहिया वाहनों के यू टर्न लेने और एक छोर से दूसरे छोर पार करने के दौरान घटनाएं होती रही है।