December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बोलेरो की चपेट मे आने से सायिकल सवार की मौत

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोलना मोड़ के पास बोलेरो की चपेट में आने से साइकिल सवार चालक की मौत हो गई। वहीं साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय दोनों मुबारकपुर कस्बे से वापस घर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बम्हौर गांव निवासी शिव प्रकाश (25) गांव के ही राम आधार (40) के साथ साइकिल से मुबारकपुर गया था, दोनों वापस गांव लौट रहे थे। अभी वे मोलना मोड़ पर ही पहुंचे थे कि आजमगढ़ की तरफ से आ रही बोलेरो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में शिव प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रामआधार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मुबारकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल रामआधार को तत्काल प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था, एक भाई की चार माह पूर्व ही मौत हो गई थी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।