Wednesday, December 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसाइबर टीम कोपागंज ने शिकायतकर्ता के खाते में गायब दस हजार धनराशि...

साइबर टीम कोपागंज ने शिकायतकर्ता के खाते में गायब दस हजार धनराशि वापस कराया

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) पुलिस अधीक्षक इलमारन , अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के निर्देशन में साइबर फ्रॉड रोकथाम व जागरूकता के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी घोसी जितेंद्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक रविन्द्रनाथ राय के कुशल नेतृत्व में थाने पर नियुक्त साईबर टीम द्वारा शिकायतकर्ता नवीन कुमार सिंह निवासी ग्राम धवरियासाथ थाना कोपागंज के खाते से साइबर फ्रॉडर द्वारा 10,000/- का फ्रॉड कर ट्रान्सफर कर लेने के संबंध में साइबर पोर्टल पर शिकायत संख्या ACK 23112250198684 दर्ज करायी गयी थी जिसके तहत थाना कोपागंज में नियुक्त साईबर टीम एसआई उमाशंकर सिंह, एएसआई अभिजीत पटेल, कांस्टेबल अंकित चौरसिया, महिला कांस्टेबल कविता पासवान के द्वारा कार्यवाही करके शिकायतकर्ता के खाते मे फ्रॉड हुई सम्पूर्ण धनराशि 10,000/- रूपये आज रविवार को वापस करायी गयी। शिकायतकर्ता अपनी गायब रकम पाकर काफी उत्साहित हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments