20 लाख की साइबर ठगी का खुलासा, कोतवाली साइबर सेल ने पीड़ित को दिलाई पूरी रकम वापस

तकनीकी दक्षता और त्वरित कार्रवाई से महराजगंज पुलिस की बड़ी सफलता

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद महराजगंज की कोतवाली साइबर सेल ने एक बार फिर अपनी सतर्कता, तकनीकी दक्षता और त्वरित कार्रवाई से साइबर अपराधियों पर करारा प्रहार करते हुए सराहनीय उपलब्धि हासिल की है।
साइबर ठगी का शिकार हुए एक पीड़ित को पुलिस ने पूरी 20 लाख रुपये की ठगी गई राशि सुरक्षित रूप से वापस दिलाई, जिससे जनपद पुलिस की कार्य-प्रणाली पर आमजन का भरोसा और मजबूत हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विद्यापति निवासी दुर्गेश पटेल पुत्र देवीशरण साइबर ठगों के जाल में फंस गए थे। ठगों ने विभिन्न डिजिटल माध्यमों और छलपूर्ण तरीकों का इस्तेमाल कर उनसे 20 लाख रुपये की बड़ी धनराशि ठग ली। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में कोतवाली साइबर सेल टीम हरकत में आ गई। टीम ने बैंकिंग चैनलों, तकनीकी विश्लेषण और डिजिटल ट्रांजैक्शन की गहन जांच करते हुए संबंधित बैंकों के नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया। तत्परता दिखाते हुए फ्रॉड से जुड़े खातों को तत्काल फ्रीज कराया गया, जिससे ठगी गई रकम को इधर-उधर होने से रोका जा सका।
लगातार प्रयासों और सटीक तकनीकी कार्रवाई के परिणामस्वरूप साइबर सेल टीम ने पूरी 20 लाख रुपये की राशि रिकवर कर पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराई। रकम वापस मिलने पर पीड़ित दुर्गेश पटेल ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि समय पर कार्रवाई न होती, तो उनकी जीवन- भर की पूंजी डूब सकती थी। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद पुलिस साइबर अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या डिजिटल लेनदेन के झांसे में न आएं और साइबर ठगी की आशंका होने पर तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें।
कोतवाली साइबर सेल की यह कार्रवाई न केवल अपराधियों के लिए चेतावनी है, बल्कि आम नागरिकों के लिए भरोसे की मिसाल भी बनकर सामने आई है।

rkpnews@somnath

Recent Posts

देवरिया में नशे में धुत्त बुलडोजर चालक का कहर, दर्जनों बाइक और कारें क्षतिग्रस्त, इलाके में अफरा-तफरी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में मंगलवार की देर शाम एक भयावह…

13 minutes ago

माघ मेला में भीषण आग, 15 टेंट व 20 दुकानें जलीं

प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा)। माघ मेला के सेक्टर पांच स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में…

32 minutes ago

सोशल मीडिया पर वायरल धमकी वीडियो से देवरिया में तनाव, विधायक की सुरक्षा बढ़ी

देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से मचा…

1 hour ago

मानवीय सेवा और युवा चेतना का संगम: दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस व रक्तदान शिविर

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की…

1 hour ago

ईवीएम गोदाम का निरीक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर प्रशासन का जोर

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित बनाए रखने…

1 hour ago

मऊ में रोजगार मेला बना युवाओं के लिए उम्मीद की किरण, 48 को मिला रोजगार

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर, मऊ में आयोजित रोजगार मेला…

2 hours ago