Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकस्टम आयुक्त ने निचलौल व ठूठीबारी कस्टम कार्यालय का किया निरीक्षण

कस्टम आयुक्त ने निचलौल व ठूठीबारी कस्टम कार्यालय का किया निरीक्षण

तमाम बिंदुओं पर चर्चा कर समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। कस्टम कार्यालय निचलौल व इंडो नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय बार्डर पर स्थित ठूठीबारी स्थल सीमा शुल्क चौकी का कस्टम आयुक्त लखनऊ रंजित कुमार ने निरीक्षण किया। विभाग से जुड़ी मुख्य अभिलेखों की जांच पड़ताल कर मातहतों से सीमा क्षेत्र के गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होने कस्टम से जुड़े समस्याओं को जाना और उसके निस्तारण का आश्वासन दिया। कस्टम अधीक्षक निचलौल केएन सिंह ने बताया कि कस्टम आयुक्त लखनऊ रंजित कुमार का दौरा जिले में चल रहा है। जिसके क्रम में आज दोपहर करीब 12 बजे वह निचलौल कार्यालय पहुंचे जहां उन्होने सीमा क्षेत्र की गतिविधियों, पकड़े गए सामान के रख-रखाव, हानिकारक सामानों के निस्तारण, कार्यवाही और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद वह संतुष्ट हुए और कस्टम कार्यालय से जुड़े समस्याओं के बाबत जानकारी लिया जिस पर उन्हें पकड़े गए सामानों को रखने के लिए जगह के अभाव की जानकारी दी गई। जिसके बाद उन्होंने इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। निचलौल कस्टम कार्यालय के निरीक्षण के बाद कस्टम आयुक्त के साथ अपर आयुक्त मयंक शर्मा, उपायुक्त नौतनवा वैभव सिंह ने इंडो नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय बार्डर पर स्थित ठूठीबारी पहुंच कर स्थल सीमा शुल्क चौकी (कस्टम) के स्थितियों का जायजा लिया। मातहतों से सीमा क्षेत्र के गतिविधियों के बाबत जानकारी हासिल करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान इंस्पेक्टर अभय कुमार तिवारी, ज्ञान प्रकाश, बृजेश गुप्ता समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments