Wednesday, October 15, 2025
HomeNewsbeatबिना अप्रोच मार्ग के बने पुलिया, करोड़ों का खेल उजागर

बिना अप्रोच मार्ग के बने पुलिया, करोड़ों का खेल उजागर

इस खबर को पढ़े –https://rkpnewsup.com/pakistani-armys-air-strike-in-khyber-pakhtunkhwa-kills-over-30-civilians/

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वर्ष 2018-19 से 2021-22 तक विभाग द्वारा 2 से 2.5 किलोमीटर की परिधि में लगभग आठ से नौ करोड़ रुपये की लागत से छह पुलिया बनाए गए। लेकिन इनमें से किसी भी पुलिया का अप्रोच मार्ग ही नहीं बनाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से केवल पुलिया खड़ी कर सरकारी धन का आहरण कर लिया गया। जिन पुलियों का निर्माण हुआ, उनमें मासूमपुर चौहान बस्ती से भूड़ाडीह–बहेरा नाला, मासूमपुर से बहेरा नाला, सोनपुरवा से बालूपुर छपरा सिसोटार नाला, सोनपुरवा से हथौज सिसोटार नाला, आराजी करियापार हरदिया सिसोटार नाला तथा आराजी करियापार से बालूपुर सिसोटार नाला शामिल हैं।

इस खबर को पढ़े –https://rkpnewsup.com/cm-yogi-listened-to-the-problems-of-the-complainants-in-the-public-court/

इनमें से कुछ पुलिया तो ऐसे स्थानों पर बनाई गईं जहां से आने-जाने का रास्ता कागजों पर भी नहीं है। इस मामले में तत्कालीन सांसद रविंद्र कुशवाहा ने दिसंबर 2024 में प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर जांच कराने और अप्रोच मार्ग निर्माण की मांग की थी। उन्होंने विभागीय एई पन्नालाल और जेई इमरान पर लापरवाही बरतने व औचित्यहीन पुलिया बनवाकर सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व भाजपा नेता अखिलेश सिंह गुड्डू ने भी इस मामले में धांधली और बड़े पैमाने पर सरकारी धन की बर्बादी का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। अब सवाल यह उठ रहा है कि विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ-साथ किन सफेदपोश नेताओं ने इस खेल से अपनी जेबें भरीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments