Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedसंस्कृति और प्रकृति वाहने ने दो देशो के प्रधानमंत्री के सामने दी...

संस्कृति और प्रकृति वाहने ने दो देशो के प्रधानमंत्री के सामने दी संगीत की शानदार प्रस्तुति

दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा)
कहा जाता है कि होनहार बिरवान के होत है चिकने पात। कहावत सही भी है। एक छोटे से ग्रामीण परिवेश से निकलकर जिस तरह संस्कृति और प्रकृति वाहने ने अपने देश और विदेशों तक अपनी संगीत साधना और संगीत कला से धूम मचा रही है, उससे परिजन ,वारासिवनी और बालाघाट जिलेवासी गौरवान्वित महसूस करते है। हाल ही में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मलेशिया के प्रधानमंत्री सेरी अनवर इब्राहीम के सम्मान में हैदराबाद हाउस दिल्ली में संस्कृति-प्रकृति वाहने हाल निवासी उज्जैन द्वारा एवं निशांत शर्मा की सांगीतिक मधूर श्रवणीय जुगलबंदी की प्रस्तुति दी गई। कहा जा सकता है कि भारतीय शास्त्रीय संगीत की महत्ता के लिये यह पवित्र और सात्विक कार्य है। बताया जा रहा है कि इस शानदार संगीत प्रस्तुति पर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मलेशिया के प्रधानमंत्री सेरी अनवर इब्राहिम भी मंत्रमुग्ध हो गए और दोनो बहनों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी प्रदान किया और दोनों बहनों से बात भी किया । दो देशो के प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी संगीत साधना और संगीत कला का प्रदर्शन करने पर संस्कृति और प्रकृति वाहने भी बेहद उत्साहित और आनंदित है और इस आयोजन का अवसर प्रदान करने के लिए दोनों बहनें एवं वाहने परिवार संगीत नाटक अकादमी दिल्ली एवं पीएमओ हाऊस दिल्ली का ह्रदय से अविस्मरणीय आभार प्रकट करते हैं। हम भी इन दोनों बहनों के उज्जवल और स्वर्णिम भविष्य की मंगलकामना करते हैं और अपेक्षा करते हैं कि भारतीय संगीत को और भी ऊंचाईयों पर लेकर जाएं और भारत की कीर्ति सारे विश्व में फैलाती रहे। बताते चलें कि संस्कृति – प्रकृति वाहने सिकंदरा वारासिवनी निवासी गुरु डी.के. वाहने – सुगरता वाहने की पोत्रियां है। संगीत प्रोफेसर लोकेश वाहने – हेमा वाहने की पुत्री है और पत्रकार मुकेश वाहने, टीआई अरुणा वाहने की भतीजियां है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments