Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsbeat77वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूमवित्त मंत्री...

77वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूमवित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहे मुख्य अतिथि एक्स

शाहजहाँपुर(राष्ट्र की परम्परा)77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं व कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों, एकता और अखंडता को बनाए रखने की प्रेरणा देता है।उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं में देशप्रेम की भावना और मजबूत होती है।

इसे भी पढ़ें –उमा इलेक्ट्रॉनिक सलेमपुर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समारोह में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments