गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
यामिनी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान द्वारा एक दिवसीय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन 727, चार फाटक रोड मोहद्दीपुर के हॉल में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,कंचन कालिया पत्नी आशु कालिया मुख्य अभियंता , विद्युत विभाग गोरखपुर रहे। विशिष्टअतिथि के रूप में अनिल सिंह, प्रयाग संगीत समिति, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कंचन कालिया पत्नी मुख्य अभियंता , विद्युत विभाग व विशिष्ट अतिथि अनिल सिंह तथा यामिनी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान की अध्यक्ष गीता सिंह द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके हुआ एवं अध्यक्ष गीता सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को शाल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की शास्त्रीय गायन वादन एवं नृत्य प्रस्तुति की गई, गायन में राग यमन, राग मालकोष, राग भैरवी, राग जयजयवंती आदि की प्रस्तुति दी गई। प्रगति ने राग पियामल्हार में छोटा ख्याल, बड़ा ख्याल एवं तराना की प्रस्तुति दी तथा अभी गुप्ता ने राग पीलू में ठुमरी की प्रस्तुति दी। विजय ने राग पुरिया, राग धनाश्री में धमार ध्रुपद की प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। वादन में कीबोर्ड, तबला, हार्मोनियम, सरोद एवं सितार आदि का भव्य प्रदर्शन हुआ। सौभाग्य, वैभव एवं आसी मायरा ने कीबोर्ड पर राग की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मोहित कर दिया। शिवि एवं रूपम ने तबला वादन में पलटा एवं तिहाई आदि की प्रस्तुति दी। हारमोनियम की प्रस्तुति विकी द्वारा दी गई। दुषिका, शिवि, अर्चना, प्रेक्षा द्वारा कथक नित्य की प्रस्तुति दी गई, कथक नृत्य में तीनताल, धमार ताल में तत्कार की प्रस्तुति के साथ नमस्कार, गुरुवंदना, आमद, कवित्त,परन चक्करदार परन आदि की प्रस्तुति दे कर माहौल कथकमय बना दिया| तबले पर रामपाल एवं हार्मोनियम पे मनीष संगतकार के रूप में उपस्थित रहें| कार्यक्रम के समापन में यामिनी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान की अध्यक्ष गीता सिंह ने अपने आशीर्वचनों से सभी बच्चों को अनुग्रहित किया। संस्थान की उपाध्यक्ष सोनिका सिंह ने सबको धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव