November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीटेट परीक्षा अब ऑफलाइन होगी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 17वाँ संस्करण

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)l केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 की परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है। इस परीक्षा का आयोजन दिनांक 20 अगस्त 2023 रविवार के दिन किया जाएगा।
ज्ञात हो कि 2023 में सीटेट परीक्षा के 17वाँ संस्करण का आयोजन होगाl केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिनाँक 09 जून 2023 को एक सार्वजनिक सूचना जारी कर समस्त पंजीकृत आवेदकों को सूचित किया गया है कि अब यह परीक्षा ऑफलाइन मोड यानी पेन-पेपर (ओएमआर) आधारित होगी।
उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा का आयोजन दिनांक 20 अगस्त 2023 दिन रविवार को पूरे भारत वर्ष में प्रथम पेपर और द्वितीय पेपर के लिए पहले से पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए निर्दिष्ट शहरों में आयोजित की जाएगी। सीटेट परीक्षा 2023 से संबंधित विस्तृत सूचना जैसे परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा आदि अन्य प्रासंगिक जानकारी का विवरण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।