November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गार्ड आफ आनर की सलामी से सीआरपीएफ जवान का हुआ अन्तिम संस्कार

बड़हलगंज (राष्ट्र की परम्परा )
उपनगर गोला के बेवरी गांव स्थित मानव काया के अंतिम पड़ाव मुक्तिधाम पर बांसगांव थाना क्षेत्र के धनौड़ा खुर्द गांव निवासी 44 वर्षीय सीआरपीएफ के बटालियन 184 के जवान सुनील राय के निधन पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी देकर दाह संस्कार कर दिया गया।
मुखाग्नि उनके पुत्र दिव्य राय ने दिया। उनके शव यात्रा में गांव तथा क्षेत्र के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था।उक्त गांव के स्वर्गीय विजय नरायन राय के 44 वर्षीय पुत्र सुनील राय की भर्ती वर्ष 1999 प्रयागराज से सीआरपीएफ में हुई थी। वर्तमान में वे बटालियन 184 झारग्राम पश्चिम बंगाल में हवलदार पद पर तैनात थे,बीते 20 अप्रैल को उनकी तबीयत खराब होने पर मुंबई के टाटा मेमोरियल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान 12 मई को उनका निधन हो गया। उनके शव को हवाई मार्ग से गोरखपुर पहुंचाया गया, उसके पश्चात सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव लाया गया।जहा गांव तथा क्षेत्र के लोग उनका अंतिम दर्शन करने के लिए दरवाजे पर उमड़ पड़े। मंगलवार को सुबह उनकी शवयात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। शव यात्रा गांव से निकलकर उपनगर गोला के मुक्तिधाम पर पहुंची।उनके साथ आए 63 बटालियन अयोध्या ग्रुप सेंटर के सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अखिलेश्वर सिंह के नेतृत्व में गार्ड आफ ऑनर की सलामी देकर उन्हें अंतिम विदाई दिया गया।इनके एक पुत्र 15 वर्षीय दिव्य राय और एक बालिका 18 वर्षीय शौर्या राय है। बता दें कि इनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा अपने ननिहाल उपनगर गोला के बनकटा गांव में मामा के आर मेमोरियल एकेडमी के प्रबंधक बागेश्वरी राय और वरिष्ठ अधिवक्ता आजाद राय के घर पर रहकर ली।इस अवसर पर बांसगांव के तहसीलदार नरेंद्र कुमार, कौड़ीराम चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार चौबे, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कंडेय राय, डॉ रतन राय, भवनाथ राय, अरुण कुमार राय, चंद्रिका राय, सर्वेश यादव, इजहार, अवधेश राय, लालजी राय, अवधेश वर्मा, अली हुसैन, अधिवक्ता वीर बहादुर चंद, मुन्ना यादव, अभिषेक राय, सहित तमाम गणमान्य लोग अंतिम संस्कार में शामिल रहे।