सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
धनतेरस हिन्दुओं का एक बेहद ही महत्वपूर्ण त्यौहार है जो हिन्दू कैलेंडर के कार्तिक माह में मनाया जाता है जो ग्रेगोरियन माह के अनुसार अक्टूबर-नवम्बर में आता है। धनतेरस, दिपावाली त्यौहार के आगमन का एक प्रतिक है जो हिन्दू धर्म का एक महत्वपुर्ण त्यौहार है।
धनतेरस जो कि एक प्रमुख हिंदू त्योहार है और यह दिवाली त्योहार से दो दिन पहले मनाया जाता है। यह कार्तिक महीने में तेरहवें चंद्र दिवस के अंधेरे पक्ष में मनाया जाता है, जिसे आमतौर पर कार्तिक अमावस्या कहा जाता है धनतेरस को विशेष रूप से समृद्धि का त्योहार कहा जाता है। इस दिन महंगे सामान खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन किया गया खर्च आपको सालभर में कई तरह से धन का लाभ कराता हैं। इसी वजह से, लोग धनतेरस तक अपनी महत्वपूर्ण खरीदारी स्थगित कर देते हैं। धनतेरस के दिन वाहनों की खरीदारी करना भी एक आम चलन बन गया है।त्यौहार के दौरान स्टील के बर्तन और बर्तनों की काफी मांग रहती है। ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए दुकानें अपने आम समय से काफी देर तक खुली रहती हैं। जो लोग महंगे सामानों पर ज्यादा खर्च नहीं कर सकते, वे छोटे चांदी के सिक्के खरीदने की कोशिश करें, क्योंकि यह भी शुभ माना जाता है। आज सलेमपुर बाजार में धनतेरस के दिन खासे भिड़ देखने को मिली लोगो ने खूब खरीदारी किया इस दौरान सोने चांदी और बर्तन की दुकानों पर खासे भिड़ देखने को मिली ।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि