October 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़, 923 की जांच

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सिसवां कस्बा स्थित एक मैरेज हाल में रोटरी क्लब निचलौल द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मे जनरल फिजिशियन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल एवं शिशु रोग, कान-नाक-गला एवं मुख रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, नेत्र रोग, मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग, गैस्ट्रो, हृदय रोग, स्कीन रोग, फिजियोथेरेपी, मूत्र रोग विशेषज्ञ तथा क्रिटिकल केयर से सम्बंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों से 923 मरीजों ने निःशुल्क जांच करा कर परामर्श लिया।
कस्बे मे आयोजित स्वास्थ्य शिविर मे बाल रोग ,हृदय रोग,गुर्दा, शुगर,रक्तचाप,हड्डी रोग, आंख, नाक कान गला सहित विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य विकारों के इलाज के लिये सिसवां के मैरिज हाउस मे पहुंचे केएमसी महराजगंज के चिकित्सकों जिसमे डा. गुफरान, डा.सुनील, डा .पारुल, डा. चंद्रशेखर, डा. फैयाज, डा. सोनम, डा.नवीन, डा. अमित तथा डा. धनंजय के द्वारा इलाज शुरु किया गया। शिविर मे स्वास्थ्य संबंधी जांचो का व्यवस्था की गई थी। जिसमे इसीजी,व पैथालॉजी की व्यवस्था भी रही जिसमे चिकित्सकों के सलाह पर मरीजों ने जांच कराया।चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ आईपीएल चीनी मिल के यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष कैप्टन मानवेन्द्र सिंह ने क्लब के सामाजिक सेवा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान क्लब के सचिव अरुण पांडेय,डॉ पंकज तिवारी,ओए जोसेफ, मुकेश जायसवाल,विवेक चौरसिया,संजय गुप्ता,कृष्ण मुरारी सिंह,रजनीश केडिया,प्रभात सोनी ,शम्भू मद्देशिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें।