
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु चलाए जा रहे तीन दिवसीय मेगा कैंप के दूसरे दिन विद्युत वितरण खंड, खलीलाबाद कार्यालय पर शुक्रवार को उपभोक्ताओं की भारी भीड़ देखी गई। अधिशासी अभियंता इं. राजेश कुमार ने बताया कि कैंप के दौरान कुल 126 उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें गलत बिल, मीटर खराबी, नए कनेक्शन, भार वृद्धि सहित अन्य समस्याएं शामिल रहीं।
इनमें से 82 शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की प्रक्रिया जारी है। इसके अतिरिक्त 85 उपभोक्ताओं से 4.61 लाख रुपये का राजस्व भी वसूला गया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह तीन दिवसीय मेगा कैंप पूरे प्रदेश के बिजली कार्यालयों में संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समस्याओं का तात्कालिक एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि मेगा कैंप का अंतिम दिन शनिवार को है, अतः उपभोक्ता समय पर पहुँचकर इसका लाभ लें।
उन्होंने बताया कि शनिवार को मेगा कैंप के अंतर्गत विकास खंड खलीलाबाद के सभागार में प्रातः 10:30 बजे खलीलाबाद क्षेत्रीय विधायक की उपस्थिति में तथा दोपहर 2:00 बजे वन विभाग, धनघटा के गेस्ट हाउस में धनघटा क्षेत्रीय विधायक की उपस्थिति में कैंप का आयोजन किया जाएगा।
अधिशासी अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने लंबित विद्युत संबंधी मामलों का तात्कालिक समाधान अवश्य कराएं।