
श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
चप्पे चप्पे पर प्रशासन रहा मुस्तैद
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार की सुबह मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बरहज स्थित सरयु नदी में लगाई आस्था की डुबकी। बताते चलें कि भारतीय समाज में मौनी अमावस्या का पर्व सदियों से आस्था के साथ मनाया जाता है, जिसके तहत बुधवार को करोड़ों श्रद्धालुओ द्वारा कही गंगा तो कही सरयु सहित आदि नदियों में आस्था की डुबकी लगाई गयी और भगवान का पूजा अर्चना भक्तों द्वारा किया जाता हैं। बुधवार की भोर से ही बरहज के घाटों पर भक्तों का भारी भीड़ लगता जा रहा था। बरहज नगर की सड़को व घाटो पर भक्तों की भारी भीड़ लगी रही।श्रद्धालुओं ने माँ सरयु की पवित्र जल धारा में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान की पूजा अर्चना की, ततपश्चात अपने अपने घर को प्रस्थान किये।
भारी भीड़ व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहा। छोटी बड़ी सभी गाड़िया जो शहर में प्रवेश न कर पाए के लिए प्रशासन द्वारा वैरिकेटिंग किया गया था।
More Stories
क्षेत्र पंचायत बैठक पिछली कार्यवाही पुष्टि:जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने दी चेतावनी
पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
भारत विकास परिषद सुहेलदेव शाखा की अध्यक्ष बनी ज्योति जायसवाल