July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मारुति नंदन की प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

भागलपुर/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मईल थाना क्षेत्र के मुरासो गांव में योगी वीर बाबा स्थान पर आयोजित मारुति नंदन प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ, कलश यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
आपको बता दे की जिरासो ग्राम पंचायत के मुरासो गांव में योगी वीर बाबा स्थान पर श्री मारुति नंदन महाबली हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस प्राण प्रतिष्ठा में जल भरने के लिए आसपास के गांव जिरासो, मुरासो, देवकली गांव की सभी नर नारी कलश लेकर गाजे, बाजे ,हाथी घोड़े के साथ भागलपुर के कालीचरण घाट पहुंचे। जहां वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजन कर लोगों ने जल भरा, कलश लेकर पुनः योगी वीर बाबा स्थान मुरासों गांव पहुंचे। इस कलश यात्रा में सैकड़ो पीताम्बर धारी के साथ मुख्य अयोजन करता (यजमान) बाबूलाल यादव, आचार्य सुरेंद्र मिश्र, विश्वामित्र मिश्र, मुन्ना मिश्रा, मृत्युंजय मिश्रा, अरविंद तिवारी, बबलू यादव, धर्मदेव यादव, चंद्रदेव यादव, डॉक्टर कामेश्वर मिश्र, बृजेश यादव, ज्ञान प्रकाश यादव, गोपाल यादव, विजेंद्र यादव, ईश्वर देव यादव, केदारनाथ यादव, विकास यादव, मणि यादव, जयप्रकाश यादव, हरिहर यादव, आदि लोग मौजूद रहे।