ट्रिपल इंजन की सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी-कांग्रेस जिलाध्यक्ष
गाजीपुर(राष्ट्र की परम्परा)l नगर पालिका परिषद का मतदान 4 मई को होना है और मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी हामिद अली के समर्थन में, जिलाध्यक्ष सुनील राम के अगुवाई में नगर में विशाल जुलूस निकालकर नगर की जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगा। डोर टू डोर जनसंपर्क कर कांग्रेसी नेताओं ने भारी संख्या में जुलूस निकाला।
मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी के रोड शो के दौरान कांग्रेस पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी हामिद अली के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के साथ जगह जगह आमजन भी जुड़ते गए और एक बड़ा जुलूस नगर की विभिन्न सड़कों पर निकला।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि जनता जाति धर्म की राजनीति से ऊबकर विकास के मुद्दे पर कांग्रेस को वोट करने जा रही है, उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस प्रत्याशी का विशाल जुलूस और जनसमर्थन ये बता रहा है कि जनता कांग्रेस की जन नीतियों को पसंद कर रही है और कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जीताना भी चाहती है। वही जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट मांगा और कहा कि देश, प्रदेश और नगर निकाय में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है। भ्रष्टाचार की इस ट्रिपल इंजन सरकार को जनता उखाड़ फेंकने का मन बना रखी है और इसकी शुरुआत नगर निकाय चुनाव से इस बार होने जा रहा है। वहीं नगर पालिका परिषद, गाजीपुर के चेयरमैन प्रत्याशी हामिद अली ने जनसंपर्क कर लोगों से कहा है कि वे जीतकर नगर पालिका क्षेत्र का समुचित विकास करेंगे और, सड़क नाली और पानी के साथ स्वकर प्रणाली को और सरल करते हुए नगर की जनता को राहत देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत के बाद ये नगर पालिका आदर्श नगर पालिका के रूप में जानी जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा , एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, प्रदेश सचिव जनक कुशवाहा, बटुक नारायण मिश्रा, परवेज खां, पीसीसी सदस्य लाल साहब यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, सुमन चौबे, दिव्यांशु पाण्डेय, उषा चतुर्वेदी, सुधांशु त्रिवेदी, धर्मेंद्र खरवार, हिमांशु श्रीवास्तव, राम नगीना पाण्डेय, मनीष राय , अनुराग पाण्डेय,सीमा विश्वकर्मा ,राशिद भाई ,लाल मोहम्मद, आदिल अख्तर, रईस अहमद, आलोक यादव, संजय खरवार सूरज खरवार नीरज त्रिपाठी ,आशीष राय, झुन्ना शर्मा, लखन श्रीवास्तव, बाबू खान ,गजनफर रायनी, जफर ,अरशद कुरैशी,राबीन कुरेशी ,महताब अब्बासी, शेरखान आदि सैकड़ों की संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज